
रानीगंज/रानीगंज की संस्था युवा उड़ान की तरफ़ से अंतरराष्ट्रीय नारी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिल्पांचल की ऐसी टैलेंटेड महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में महारत हासिल कर रखी है ।
कुछ ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है तो कुछ भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजेंट कर रहीं हैं।एडवोकेट,एंकरिंग,मॉडलिंग और बिज़नस जैसे अलग अलग क्षेत्र में महारत हासिल कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इनमें दीप्ति सर्राफ़ भी शामिल थी। बेकिंग और बिज़नस के क्षेत्र में उन्होंने अपना एक ब्रांड नेम बनाया है और नाम कमाया है।
दीप्ति ने कहा कि युवा उड़ान द्वारा यह सम्मान पाना उनके और बाक़ी महिलाओं के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि महिलाओं को अपना ध्यान रखना चाहिए ताकि वो स्वस्थ रहें और आगे तरक़्क़ी करें और यदि महिलाएँ अपनी प्रोफ़ेशनल और पर्सनल लाइफ़ को संतुलित कर ले तो काफ़ी आगे बढ़ सकती हैं।
कार्यक्रम में युवा उड़ान के फ़ाउंडर दिनेश सोनी, डॉक्टर कौशिक सूर्, एस के एस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सिन्हा , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तथा यूको बैंक के ब्रांच मैनेजर इत्यादि वरिष्ठ लोग मौजूद थे।
