
चिरकुंडा। चिरकुंडा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नेहरू रोड चिरकुंडा में गुरूवार को तीन दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंग दर्शन एवं दिव्य अनुभूति कार्यक्रम के तहत शिव ध्वज उत्तोलन तथा चैतन्य झांकी का शुभारंभ शिव बाबा का सेंटर के अर्चना दीदी द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया।शिव बाबा के जन्मदिन पर लोगों ने केक भी काटा।सेंटर के मुकेश पाण्डेय ने बताया कि इसके अलावे मैथन व पंचेत स्थित सबसेंटर में भी शिव बाबा का झंडोत्तोलन किया गया।उन्होने बताया कि मुख्य सेंटर में शिवलिंग व शंकर की मूर्ति स्थापित की गई है साथ ही द्वादश ज्योर्तिलिंग का चित्र प्रदर्शनी भी लगाया गया है जिसमें सबके रहस्य को लोगों को समझाया जा रहा है।शुक्रवार को शिव बाबा की झांकी भी निकाली जाएगी।
मौके पर सेंटर के अर्चना दीदी,बीके पिंकी,बीके उषा,बीके ममता,मोनिता,जितेन्द्र भाई,जोगिन्दर भाई,मुकेश भाई,मिठु गढ़याण,रिश्ता बहन सहित सेंटर के सभी भाई बहन मौजुद थे।
