कोलकाता, 07 मार्च । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कोलकाता में एक बड़ी रैली का नेतृत्व किया। यहां उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला। संदेशखाली विवाद के दौरान भाजपा के प्रतिनिधिमंडल की ओर से सिख आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को खालिस्तान कहे जाने का एक बार फिर जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि भाजपा के लिए सारे सिख खालिस्तानी हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के लिए सभी सिख खालिस्तानी हैं, सभी मुस्लिम पाकिस्तानी हैं और तृणमूल में हर कोई चोर है।
उल्लेखनीय है कि संदेशखाली जा रहे शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने के बाद वहां तैनात आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को किसी ने खालिस्तानी कहा था जिस पर खूब विवाद हुआ था।
