हुगली, 06 मार्च । हुगली जिले के डानकुनी के एक शराब कारखाने में बुधवार को आयकर विभाग छापेमारी की। आयकर विभाग के अधिकारियों ने केंद्रीय बलों के साथ डानकुनी के वार्ड नंबर 11 के विवेकानंद पल्ली में स्थित बंगाल वाइन प्राइवेट लिमिटेड नामक शराब फैक्ट्री पर छापा मारा।
मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने बुधवार सुबह से ही शराब फैक्ट्री पर छापेमारी अभियान चला रहा है। आयकर विभाग के तीन अधिकारियों ने केंद्रीय बल के छह जवानों के साथ बंगाल वाइन प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री पर छापा मारा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आयकर विभाग ने क्यों छापा मारा।इस दौरान श्रमिकों को फैक्ट्री में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की छापेमारी जारी थी।
