उद्घाटन मैच में उत्तर प्रदेश राज्य के खिलाड़ियों ने बिहार टीम को पराजित किया।
कुल्टी।देश के प्रति बद्ध संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में जल बागान ग्राउंड में सोमवार से प्रदेश के प्रतिबद्ध संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन की ओर से आयोजन चार दिवसीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उद्घाटन मैच में मेजबान उत्तर प्रदेश की को टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान टीम को 160 रन से पराजित कर के जीत हासील की। उत्तर प्रदेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाये जिसमें बिहार की टीम जवाबी दूसरी पारी खेलते हुए 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । जिसमें बल्लेबाजी में कप्तान उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान महताब अली ने सर्वाधिक 51 रन बनाया। साथ ही एक ओवर में 2 बिकेट लिया। दूसरे मैच का आयोजन भी हूआ महाराष्ट्र बनाम वेस्ट बेंगल के बीच क्रिकेट मैंच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, पंद्रह ओवर 6 विकेट खोकर 91रन बना पाया, दूसरे मैच में वेस्ट बेंगल बल्लेबाजी करते हुए हुए । 11 ओवर दो बाल में 95 रन बनाया। जिसमें सर्वाधिक दीप मोदी ने 30 गेम खेल कर 36 रन बनाया और मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। मुख्य अथिति डायरेक्ट पर्सनल हेडक्वार्टर ECL के अहुति सवाइन रहें। डायरेक्ट पर्सनल आहुति स्वइन इससे पूर्व अतिथियों को पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया। ग्राउंड मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा गेंदबाजी और बल्लेबाजी करके उद्घाटन किया. साथी साथ गुब्बारा उड़कर मैच का उद्घाटन हुआ। प्रतिबद्ध संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के फाउंडर के डायरेक्टर अतहर अली पर्सनल आहुति मैम को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया । खिलाड़ियों ने भी डायरेक्ट पर्सनल सहित सम्मानित अतिथि मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके विधिवत उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि अहुति स्वइन मैम संबोधित करते हुए कहा कि टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद दिव्यांगों को हौसला बढ़ाते हुए कहा की यह दिव्यांग भाई बहन हमारे समाज का अभिन्न अंग है।दिव्यांग जनों की सक्रियता हमारे सभय समाज को एक ऊर्जा प्रदान करती है। समाज में उनकी भूमिका उल्लेखनीय हैं। झाल बागान ग्राउंड के धरती में खेल जगत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा खेल के माध्यम से शारीरिक बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है। हम सभी को खेल के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अतिथियों के द्वारा बैटिंग और बॉलिंग कर खिलाड़ियों के हौसले की अफजाई की गई. मुख्य संरक्षक विजय मेवाड ने कहा की दिव्यांगजनो को सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य है। महाप्रबंधक वेलफेयर एसके सिन्हा, डिप्टी मैनेजर रवि शंकर, देबू दा। मुख्य रूप से संरक्षक शाहिद सिद्दीकी, उद्घाटन मैच का संचालन दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के सदस्य कमरुल हसन ने किया।भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कोच जितेंद्र कुमार,अंपायर के रूप में देवसिस रॉय, लाबान ने संयुक्त रूप से किया। मैच स्कोर श्रीनाथ महानता,सेवन्धो मंडल ने किया।