मुकेश अंबानी ने की बड़ी डील, रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी के मीडिया कारोबार का होगा मर्जर

वाँल्ट डिज्नी (Walt Disney) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशंस के मर्जर के लिए एक बाइंडिंग एग्रीमेंट पर साइन किये हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की मर्ज्ड कंपनी में 61 फीसदी हिस्सेदारी हो सकती है। क्योंकि, डिज्नी भारी कंपटीशन के चलते भारत में अपनी रणनीति का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है। हालांकि, अभी तक बाइंडिंग मर्जर एग्रीमेंट के बारे में डिज्नी और रिलायंस के अधिकारियों ने कोई कमेंट नहीं किया है।

टाटा प्ले भी खरीदने की है तैयारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज एक ब्रॉडकास्ट सर्विस प्रोवाइडर टाटा प्ले लिमिटेड के अधिग्रहण पर भी विचार कर रही है, जिसमें डिज्नी की अल्पसंख्यक हिस्सेदारी है। टाटा प्ले का स्वामित्व फिलहाल टाटा संस के पास है। इसकी टाटा प्ले में 50.2% हिस्सेदारी है। जबकि बाकी शेयर डिज्नी और सिंगापुर की निवेश फर्म Temasek के पास हैं।

बनेगी मीडिया सेक्टर में बड़ी ताकत

मर्जर पूरा होने के बाद डिज्नी और रिलायंस वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते मनोरंजन मार्केट्स में से एक में एक शक्तिशाली और प्रभावशाली मीडिया दिग्गज बन जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस अपनी 61% हिस्सेदारी के लिए 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश कर रही है।

रिलायंस का शेयर

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रिलायंस का शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.78 फीसदी या 23 रुपये की बढ़त लेकर 2986.35 रुपये पर बंद हुआ था। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 20,20,470.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

डिज्नी+हॉटस्टार

अक्टूबर और नवंबर में क्रिकेट विश्व कप के लिए डिज्नी की स्ट्रीमिंग सर्विस डिज्नी+हॉटस्टार ने रिकॉर्ड दर्शकों को आकर्षित किया था। वहीं, इस क्रिकेट प्रेमी देश में मैचों को मुफ्त में दिखाया गया था। यह एक ऐसा कदम था, जिसका उद्देश्य राजस्व पर फोकस करने के बजाय ग्राहकों को वापस लाना था। रिलायंस ने 2023 की शुरुआत में ही आईपीएल मैचों को बिना किसी शुल्क के स्ट्रीम किया था, जिससे बड़ी संख्या में दर्शक जुटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?