चित्तरंजन; 24 फरवरी 2024;चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के गेट नंबर 1 से चित्तरंजन रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला चिरेका-मिहिजाम connecting road पर आवागमन से बहुत असुविधा है। कारण है रोड पर पार्किंग तथा पैदल पथ का न होना। जनहित में इसके समुचित समाधान के लिए इस महत्वपूर्ण मार्ग के विस्तारीकरण की आवश्यकता है। इस आशय का कई आवेदन चिरेका प्रशासन को प्राप्त होते रहते हैं ।
इन आवेदनों को संज्ञान में लेकर, इन समस्याओं उचित निराकरण हेतु सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के लिए चिरेका प्रशासन की ओर से उपायुक्त जामताड़ा को पत्र लिख कर अस्थाई दुकानों को थोड़ा पीछे की ओर कर दिए जाने का आग्रह किया गया है। जिससे आम जनता को मुख्य रूप से दो लाभ अवश्य मिलेंगे।
1. नयी road का निर्माण यथाशीघ्र संभव हो पायेगा और पैदल चलने वाले पथिक को भी विस्तारित रास्ता से सुरक्षित आवा- गमन का लाभ मिलेगा।
2. सम्पूर्ण road का सौंदर्यीकरण संभव हो पायेगा तथा सम्पूर्ण सड़क की साफ़ सफाई समुचित प्रकार से हो पाएगी।
एक और अति महत्वपूर्ण समस्या नगर परिषद् मिहिजाम की ओर से चित्तरंजन की दिशा में आ रहे नाले व नालियों के गंदे पानी से चित्तरंजन की झीलों का पानी दूषित और संक्रमित हो गया है। इसके लिए जल शोधन सयंत्र लगाने की अति आवश्यकता है। इस कार्य हेतु मिहिजाम को कार्य स्वीकृत है। इस कार्य की शुरुआत करने के लिए जामताड़ा प्रशासन को भूमि चिन्हित करनी है। चूँकि यह निर्णय नहीं हो रहा है इस कारण जल शोधन संयंत्र नहीं लग पाया है।