
रानीगंज। रानीगंज में श्री खाटू श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य निशान यात्रा श्री सीताराम जी मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना कर निकल गई। जिसे प्रमुख रूप से मंदिर कमेटी की ओर से अध्यक्ष विमल कुमार बाजोरिया सचिन प्रदीप सराय एवं कोषाध्यक्ष ललित झुनझुनवाला के सानिध्य में स्वागत के साथ निशान यात्रा का शुभारंभ की गई। श्याम दरबार से बड़ी संख्या में श्याम भक्त जय श्री श्याम नाम के झंडे हाथों में लेकर निशान यात्रा में शामिल हुए। निशान यात्रा रानीगंज बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। गाजे बाजे के साथ निकाले गए इस श्री श्याम निशान यात्रा से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। जय श्री श्याम, हारे का सहारा श्याम व अन्य श्री श्याम के भक्ति गीतों व जयकारे से क्षेत्र का माहौल गुंजायमान होता रहा है।आज की शोभा यात्रा झांकी भी देखने योग्यत पूरा शहर श्याम महोत्सव में रंग गया। एक तरफ जहां महाकालेश्वर मंदिर के तर्ज पर डमरू की आवाज तो दूसरी तरफ सालासर हनुमान जी के सुंदरकांड हारे के सहारे जैसे भजनों के बीच फागुन का उत्सव साथ में रानी सती दादी की झांकी काफी आकषर्णीय था।ओंकारेश्वर के महामंडलेश्वर ने इस यात्रा के दरमियान कहा की बंगाल की धरती पर इस प्रकार का सनातन धर्म का कार्यक्रम एक अच्छा दिन का इंतजार कर रहा है। महाराज श्री प्रताप सिंह चौहान अध्यक्ष श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्याम ने कहा कि आज का श्याम भक्तों का प्रेम देखकर मैं अभी भूत हूं विशेषकर छोटे से नगरी रानीगंज में ऐसा भव्य कार्यक्रम नहीं देखने को मिलती है। श्रद्धेय अजयजी पुजारी सालासर धाम संकट के समय प्रभु कृपा करते हैं यहां आने वाले भक्तों का मनोकामना अवश्य पूरी होगी क्योंकि एक ही मंदिर में भगवान के सभी स्वरूप है। आज के इस भव्य शोभा यात्रा को बड़ी ही मस्सकत के बाद लगभग पांच घंटे के पश्चात नवनिर्मित मंदिर में आकर संपन्न हुआ।
