
आसनसोल। आज पुरे देश के साथ साथ आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न क्षेत्रों में भी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। पश्चिम बर्दवान जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग के तरफ से आसनसोल कन्यापुर आदर्श श्रमिक कल्याण केंद्र स्थित थियेटर मे अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस मौके पर राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, जिलाधिकारी एस.पुन्नाबलम,जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी,उप-डिविजनल मजिस्ट्रेट विश्वजीत भट्टाचार्य, आसनसोल नगर निगम के उप मेयर, अभिजीत घटक सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने भाषा आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस उपरांत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया.इसके साथ ही आदिवासी नृत्य कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा कि सभी को अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए.भाषा ही विकास का आधार है।
वहीं दूसरी तरफ आसनसोल नगर निगम के तरफ से भी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। जहां मेयर विधान उपाध्याय व चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी विशेष रूप से मौजूद थे।
