
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने जया इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के सहयोग से संघ नेत्रालय में 103 नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर सेवा कार्य किया । सेवा शिविर के उद्घाटनकर्ता दिलीप मोदी, प्रमुख अतिथि गोपाल मोदी, प्रमोद केजरीवाल, संजय हरलालका का स्वागत संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, प्रधान सचिव विकास चन्द चांडक, आलोक दमानी, विजय बागड़ी, गोवर्धन मूंधड़ा, अविनाश गुप्ता ने किया ।

अतिथियों ने संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में ओ सी टी मशीन सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित संघ नेत्रालय के सेवाकार्य की सराहना की । प्रमुख वक्ता संजय हरलालका ने कहा जीवन में कर्म की प्रधानता है । युवा पीढ़ी, बच्चों को संस्कारित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए नेत्र चिकित्सा सेवा के लिये डॉक्टरों की टीम, मेडिकल स्टाफ, दानदाता – सहयोगियों की सराहना की ।

संस्था के प्रधान सचिव विकास चन्द चांडक ने चिकित्सा सेवा के लिये ऑक्सीजन सिलिंडर, एम्बुलेंस, जलवाहिनी सेवा, संघश्री में युवतियों, महिलाओं को आत्म निर्भरता के प्रशिक्षण की सेवा की जानकारी प्रदान की । अशोक द्वारकानी, बिमल बालासिया, महेश आचार्य, अशोक दुजारी, राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
