बराकर।आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 68 अंतर्गत बराकर लखियाबाद इलाके मे ब्लैक कैट क्लब द्वारा पिछले चालीस वर्षों से आयोजित सरस्वती पूजा मंडप व सीतारामपुर वार्ड संख्या 19 के राजीव कलॉनी मे आयोजित सरस्वती पूजा अनुष्ठान मे तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया, पूर्व तृणमूल विधायक उज्वल चटर्जी, कंचन राय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए वहीं उनके साथ तृणमूल नेता बिनोद साव, समाजसेवी सुजीत सिंह, गौरव साव, रोमेन साव, अभिषेक सिंह, हैपी सिंह, प्रेम नाथ साव, पप्पू सिंह, अली हुसैन मुन्ना,राजा चौधरी, सरोज बाउरी, बाबन मुखर्जी, अनुराग बाउरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे, इस दौरान रोहित नोनिया ने पूजा मंडपों मे विद्या की देवी माँ सरस्वती की विधिवत पूजा याचना की, जिसके बाद उन्होने प्रशाद ग्रहण कर पूजा आयोजक कर्ताओं को धन्यवाद दिया, साथ मे उनके द्वारा किए जा रहे पूजा अनुष्ठान की भी खूब सराहना की उन्होंने कहा पहले माँ सरस्वती की पूजा याचना सिर्फ स्कुल और कॉलेजों मे देखा जाता था या फिर लोग अपने घरों मे ही माँ सरस्वती की पूजा कर लिया करते थे, पर अब धीरे -धीरे माँ सरस्वती की पूजा याचना कुछ इस कदर विख्यात हुई है की अब हर गली और चौक चौराहों पर माँ सरस्वती के भक्त माँ सरस्वती की पूजा याचना कर रहे हैं, जो काफी ख़ुशी की बात है की छात्र तो छात्र अब हर व्यक्ति विद्या की देवी की अराधना मे जुटा है, ऐसे मे उन्होने यह भी कहा की माँ सरस्वती की पूजा अनुष्ठान एक ऐसा अनुष्ठान है जिसमे हर जाती और धर्म के लोग एक साथ मिलकर माँ की भक्ति करते हैं, उनकी पूजा मे बढ़चढ़कर शामिल होते हैं, जिसको हम एकता का प्रतिक भी मान सकते हैं, उन्होने कहा तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और अभिषेक बैनर्जी यही सिखाते हैं की राज्य मे चाहे हिंदू हो या मुस्लिम या फिर सिख ईसाई यहाँ सब आपस मे भाईचारगी के साथ रहते हैं, यहाँ रहने वाले लोग किसी के प्रति कोई भेदभाव नही रखते, पर कुछ राजनीतीक पार्टियां लगातार राज्य के लोगों के बिच बनी भाईचारगी शांति को अशांति मे तब्दील करने के प्रयास मे जुटी हैं, उन्होने कहा तृणमूल का हर एक समर्थक और नेता मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और अभिषेक बैनर्जी के सिपाही हैं, जो राज्य मे अशांति फैलाने वालों के खिलाफ हैं, तृणमूल के सौनिक लगातार राज्य मे अशांति फैलाने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और पुरे राज्य मे ऐसे कार्यक्रमो के आयोजन के माध्यम से लोगों मे भाईचारगी बनाए रखने की कोसिस मे जुटे हैं, जो कोसिस मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी के नेतृत्व मे आगे भी जारी रहेगी