आसनसोल।पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल में एक तरफ आसनसोल नगर निगम के सभी वार्डो के पार्षद समेत मेयर व चेयरमैन का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था तो वही दूसरी ओर इस शपथ समारोह की घटना के विरोध में आसनसोल भाजपा नेतृत्व के द्वारा आसनसोल कोट के घड़ी मोर के पास विरोध प्रदर्शन किया। वही भाजपा ने आरोप लगाया कि जिस तरह से तृणमूल के गुंडों ने नगर निगम के चुनाव ने वोटों में हेराफेरी और लूटपाट,धांधली की,उसका वह विरोध कर रही है।वोट लूटकर बनाया तृणमूल बोर्ड जनता का लोकतंत्र अधिकार छीन लिया गया है।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप डे, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, कृष्णेंदु मुखर्जी और सभी विजयी पार्षद समेत सभी वार्डों के भाजपा प्रत्याशी और भाजपा नेता व समर्थक मौजूद थे। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वह वोट चुराकर पार्षद बने हैं।नगर निगम चुनाव मे तृणमूल कांग्रेस के द्वारा व्यापक धाधली और लोगो को उनका मताधिकार छिन कर तृणमूल अपना बोर्ड बनाया है इस हम प्रतिबाद करते है।
.वहीं, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आसनसोल के नगर निगम के उप मेयर अभिजीत घटक ने कहा,”यह उनका शुरू से ही दोहरापन है. इसलिए लोगों ने उन्हें देखा है. वे विरोध कर रहे हैं, उनके पार्षद यहां शपथ ले रहे हैं।