आसनसोल(संवाददाता)। आसनसोल के रवीन्द्र भवन में आसनसोल नगर निगम के सभी 106 वार्डों के पार्षद के साथ साथ मेयर और चेयरमैन ने शपथ ग्रहण किया। जिला शासक एस अरूण प्रसाद ने इन सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला शासक एस अरूण प्रसाद राज्य के लोक निर्माण एवं कानून मंत्री मलय घटक आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर एस निलकंठम एडीएम जनरल अभिजीत शेवाले दुर्गापुर की मेयर अनिंदिता मुखर्जी के अलावा निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया सहित शिल्पांचल के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनके अलावा तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव व आसनसोल नगर निगम के 106 वार्ड के संयोजक वी शिवदासन उर्फ दासू,आसनसोल के पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो,आर के मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सौमतमानंद जी महाराज जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बाउरी आदि भी उपस्थित थे। कोरोना नियमों का पालन करते हुए हर पार्षद के साथ दो लोगों को ही रवीन्द्र भवन में प्रवेश की अनुमती दी गई थी। विधान उपाध्याय के रवीन्द्र भवन में प्रवेश करने पर उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आमंत्रित अतिथियों का पारंपरिक तरीके से सम्मानित किए गया। कृत्रिम अबीर डाले गए और फूलों और कन्फेटी की बारिश की गई। दस दस जनप्रतिनिधियों को एक साथ शपथ दिलाई गई। उसके बाद एक बैठक हुई। प्रोटेम स्पीकर के रुप में तपन बैनर्जी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। यहां विधान उपाध्याय को मेयर और अमरनाथ चैटर्जी को सर्व सम्मति से चेयरमैन चूना गया। प्रोटेम स्पीकर तपन बैनर्जी ने मेयर और चेयरमैन के रुप मे इनके नामों की आधिकारिक घोषणा की । इसके उपरान्त इनको जिला शासक एस अरूण प्रसाद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने भाषण में मलय घटक ने आज के दिन को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा की आसनसोल प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम है। उन्होंने विश्वास जताया कि विधान उपाध्याय के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम लोगों के घर घर तक ममता बनर्जी के 74 परियोजनाओं का लाभ पंहुचाएगी । मेयर बन ने के बाद अपने पहले भाषण में विधान उपाध्याय ने कहा कि टीएमसी नेत्री ममता बनर्जी ने उन पर को आस्था दिखाई है उसके लिए धन्यवाद दिया और निगम इलाके के विकास का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि निगम के सभी अधिकारी सदैव लोगों के साथ रहेंगे।