नियमों की अनदेखी की वजह से Paytm पर हुई कार्रवाई, गड़बड़ी सुधारने के लिए दिया गया काफी समय : RBI

Paytm मामले पर RBI के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमन ने कहा है कि Paytm को गड़बड़ी सुधारने के लिए काफी समय दिया गया था। नियमों की अनदेखी की वजह से Paytm पर कार्रवाई हुई है। CNBC TV18 की लता वेंकटेश के सवाल पर जवाब देते हुए स्वामीनाथन ने कहा की काफी निगरानी के बाद RBI ने ये एक्शन लिया है।

Paytm में कई नियमों की अनदेखी हो रही थी। RBI के लिए वित्तीय स्थिरता और कंज्यूमर हित पहली प्राथमिकता है। गड़बड़ी सुधारने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है। आगे भी ग्राहकों के हित की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

आरबीआई ने Paytm को दिया जरूरी कदम उठाने का मौका

Paytmके मुद्दे पर लता वेंकटेश के सवालों के जवाब में डिप्टी गवर्नर स्वामिनाथन जानकीरमन ने कहा कि पॉलिसी के तौर पर हम किसी एक ईकाई पर बयान नहीं देते हैं। Paytm एक रेलुगेटेड ईकाई है, जिसपर सुपरवाइजरी एक्शन लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के एक्शन से पहले दोनों पक्षों में महीनों और कई बार सालभर तक बात होती है। आरबीआई ने Paytm को जरूरी कदम उठाने के लिए मौका भी दिया था। RBI ने यह कदम ग्राहकों के हित और फाइनेंशियल स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया है। आरबीआई की तरफ से आगे भी ग्राहकों के हित को ध्यान रखते हुए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

सबको करना पडे़गा नियमों का पालन :RBI गवर्नर

इस बीच फाइनेंशियल सेक्टर पर RBI गवर्नर ने अपने एक बयान में कहा है कि RBI फाइनेंशियल सेक्टर को सपोर्ट करता रहेगा। आरबीआई इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के पक्ष में है। इनोवेशन और टेक को हमेशा सपोर्ट करेंगे। गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेटीएम मामले में RBI का रुख साफ करते हुए कहा है कि सबको नियमों का पालन करना पडे़गा और जो नियमों का पालन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?