आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल रेलवे स्टेशन में तखत श्री हरमंदिर साहिब पटना के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह मोहरे मसकीन को सम्मानित किया गया। बुधवार को कोलकाता सर्वधर्म सम्मेलन में जाने के क्रम में तखत श्री हरमंदिर साहिब पटना के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह मोहरे मसकीन जी को आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने सिरोपा देकर सम्मानित किया। जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह ने बताया कि वह कोलकाता सर्व धर्म सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। अगले महीने के अंत तक रानीगंज सामाजिक संस्था सुरक्षा एवं लोकप्रिय टेलीविजन चैनल के संयुक्त तत्वधान में एक भव्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । सुरक्षा संस्था के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के वक्त जब लोग कोरोना संक्रमित होकर मर रहे थे उस वक्त एक जांबाज सिख समाज का युवा सिख लगातार कोरोना संक्रमित से मारे गए लोगों का दाह संस्कार लगातार कर रहे थे ऐसे जांबाज सिख युवा को रानीगंज की धरती पर बुलाकर उनको सम्मानित किया जाएगा।