कुल्टी (संवाददाता) : आसनोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के पुलिस अधिकारी (एसआई) चिरंजीव गुहा राय ने बुधवार सुबह सलानपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ रेलगेट के सामने जांच के दौरान एक बिहार नंबर की बोलेरो कार को रोका.जांच के दौरान बोलोरो गाड़ी से नगद 23 लाख 50 हजार बरामद किया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने तीनों को सालनपुर थाना पुलिस को सौंप दिया.सालनपुर थाने की पुलिस ने बताया कि उनके पास से नकद राशि की कोई उचित दस्तावेज नहीं दिखा सके लेकिन रानीगंज से बिहार के ओर जा रहे बोलेरों गाड़ी से इतना रुपये किस के लिए ले जा रहे थे इसकी जांच सालानपुर पुलिस कर रही है।सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक गार्ड अधिकारी इम्तुजल हक मौके पर उपस्थित हुए।गिरफ्तार किए गए तीनों बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं ।