पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा के अंतर्गत परासकोल ग्राम हेल्थ सेंटर के नजदीक भाजपा की ओर से साड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया. जिसमें लगभग 200 जरूर मंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं 5 साल इस क्षेत्र में विधायक के रूप में कार्य किया था जनता ने मुझे ही चाहा था लेकिन तृणमूल कांग्रेस के कार्य कुशलता के कारण मैं आप लोगों का सेवा में नहीं रह पाया इसके बावजूद भी मैं आप लोगों के समक्ष हमेशा उपस्थित रहूंगा और रहता भी हूं इस मौके पर भाजपा के नेता एवं विनोद मिस्त्री संजय यादव कार्यकर्ता रमेश बावरी सत्यम बावरी स्वरूप बाऊरी बरुन् शर्मा पिनकी मिश्रा राजेंद्र बावरी करण धांगर संजीत दास अंजना बावरी अभिषेक बावरी महेंद्र धांगर आदि उपस्थित थे।