कोलकाता । पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत आमता थाना क्षेत्र में छात्र नेता अनीश खान की हत्या के सिलसिले में ममता सरकार ने तीनों संदिग्ध पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक तथा सीआईडी के डीआईजी ज्ञानवंत सिंह के नेतृत्व में गठित जांच समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को तीनों संदिग्ध पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इसमें आमता थाना के एएसआई, एक कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड शामिल हैं। आरोप है कि इन्हीं तीनों ने अनीश के घर जाकर उसे छत से नीचे फेंक दी थी जिसकी वजह से छात्र नेता की मौत हुई है। इसके अलावा एसआईटी के अधिकारियों ने मंगलवार को आमता थाने के अधिकारियों से भी पूछताछ की है। घटना के दिन ड्यूटी पर कौन था इसकी सूची बनाई गई है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात अनीश को कथित तौर पर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। घटना में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं।