अंडाल : अंडाल थाना के बनबहाल फांडी अंतर्गत बहुला-मोतिबाजार शिव मंदिर के निकट एक हार्डवेयर दुकान की छत का एस्बेस्टस तोड़कर चोरो ने दुकान में रखे सारे पैसे रुपए चुरा लिए। सुबह मालिक ने जब दुकान खोला तब घटना प्रकाश में आया। इस चोरी से आस-पास के व्यवसाइयों में भय है। दुकान के मालिक मिहिर मंडल ने बताया चोरो ने कैश बॉक्स में रखे करीब तीन हाजर की चोरी की है। पड़ोस के अन्य व्यवसाइयों ने कहा रात के वक्त इलाके की सभी दुकानें बंद रहती है। पुलिस सजग है इस उम्मीद में व्यवसायी भी निश्चित रहते है। परंतु ऐसी घटना से दूसरे व्यवसायी भी काफी भयभीत है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में कई असामाजिक लोग नशे का सेवन करते है। आशंका जताया कि घटना के पीछे ऐसे लोगों का हाथ हो सकता है। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची एवं चोरी की शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई