रानीगंज/आईपीएल के तर्ज पर रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली क्लब के तत्वाधान में एस ए पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट में विनर टीम श्री कृष्णा वॉरियर्स एवं रनर टीम का अवार्ड ऑर्किड ऑडियंस हुए l विनर टीम के कप्तान एवं श्री कृष्णा वॉरियर्स टीम के ओनर आशीष भुवालका ने कहा कि मैं तहे दिल से स्पोर्ट्स असेंबली के अध्यक्ष एवं उनकी टीम के प्रति आभार प्रकट करता हूं क्योंकि निरंतर संस्था के द्वारा विभिन्न खेलकूदों का आयोजन आयोजित होता रहता है युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। टीम संस्था के अध्यक्ष कमलनयन झुनझुनवाला ने बतलाया कि एस ए पी एल सेवेन में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया ,आठ ओवर का मैच खेला गया। उन्होंने बतलाया कि इस खेल की विशेषता यह है कि हर टीम को एक दूसरे टीम से खेलने का अवसर मिला एवं खिलाड़ी पिता पुत्र एवं भाई-भाई भी थे । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में टूर्नामेंट के स्टार प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड शरद कनोडिया, सर्वश्रेष्ठ बेस्ट मैन अक्षत खेतान, सर्वश्रेष्ठ बॉलर अर्पित मुरारका , बेस्ट फील्डर का अवार्ड क्षितिज बजाज को प्राप्त हुआ सभी को शील्ड पुरस्कार के रूप में अतिथियों के हाथों से दिया गया। टूर्नामेंट का माहौल पारिवारिक रहा परिवार सहित लोगों ने खेल का आनंद उठाया। पूरी संस्था को भव्य रूप से सजाया गया था डीजे टीम एवं रंग-बिरंगे लाईटौ से क्लब का मैदान स्टेडियम का रूप ले लिया विनर टीम को नगद 31 हजार रूपए एवं रनर टीम को ₹21 हजार रुपया नगद पुरस्कार के रूप में दिये गये। संस्था के महासचिव मनोज शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के प्रायोजक हनुमंता फुडस थे । आईपीएल के तर्ज पर दो दिन खिलाड़ियों के अभिभावकों एवं रानीगंज वासियों ने पूरे उत्साह के साथ खेल का आनंद उठाया।