अयोध्या विधायक द्वारा राम शरद कोठारी स्मृति संघ के सेवा शिविर का उद्घाटन
अयोध्या, 16 जनवरी। 30 अक्टूबर, 1990 को श्रीराम जन्मभूमि स्थान की शिखा पर सर्वप्रथम भगवा ध्वज फहराने वाले बलिदानी कारसेवकों राम कुमार व शरद कुमार कोठारी की स्मृति में राम शरद कोठारी स्मृति संघ, कोलकाता द्वारा अयोध्या में आयोजित सेवा शिविर का उद्घाटन अयोध्या के विधायक माननीय वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। विधायक जी के साथ विशेष अतिथि के रूप में प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर कोठारी बन्धुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधायक जी ने कहा कि राम शरद कोठारी का बलिदान इतिहास मे लिखा जाएगा। आज जो हम अयोध्या का नया रूप देख रहे हैं, ये राम शरद जैसे बलिदानियों के कारण ही संभव हुआ है। यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी के प्रयासों से आज अयोध्या ठीक वैसी सजी है जैसा कि पुराणों मे वर्णित है।
मंदिर आंदोलन के दौरान कार सेवा में राम शरद के अनन्य साथी रहे प्रदीप गुप्ता ने बताया कि स्थानीय टेड़ी बाजार रोड पर भाग्यश्री गेस्ट हाउस के पास आयोजित 10 दिवसीय शिविर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मे आने वाले राम भक्तों व तीर्थ यात्रियों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर कोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी भी उपस्थित रही। कोठारी बंधु अमर रहे व जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए। शिविर आगामी 25 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला), उपाध्यक्ष अशोक जयसवाल, अनीता बूबना, सचिव रजत चतुर्वेदी, सलाहकार प्रदीप गुप्ता, सह सचिव प्रदीप अग्रवाल, पंकज चौधरी, प्रद्युम्न जयसवाल, राजेश गुप्ता, कैलाश गुप्ता, सर्वेश राय, संतोष माली, तरुण जयसवाल, कुशल खेतान आदि के द्वारा किया गया।