आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 43 नंबर वार्ड के भगत पाड़ा हनुमान मंदिर से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सोमवार को एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस कलशयात्रा में लगभग 500 महिलाएं शामिल हुई। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद आशा शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
रामबंधु तलाब से पवित्र जल लेकर यह कलश यात्रा आसनसोल के जीटी रोड शानि मंदिर के सामने से होकर नूरुद्दीन रोड के रास्ते वापस महावीर स्थान मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। भक्तों ने यहां आकर पवित्र जल अर्पित किया। इस सन्दर्भ मे जानकारी देते हुए आशा शर्मा ने बताया कि पवित्र मकर संक्रांति के अवसर पर यह कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के साथ-साथ भजन का भी आयोजन किया गया। साथ ही नर नारायण सेवा भी की गई। इसके साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर यहां आशा शर्मा के नेतृत्व में भक्तों को आमंत्रण पत्र भी दिया गया।