रानीगंज: रानीगंज के सियारसोल राज मैदान में चल रहे कोलफील्ड ट्रेड एक्सपो 2024 में अपनी टीम के साथ पहुंचे मीडिया पर्सनैलिटी संजय सिन्हा का पुरजोर स्वागत किया गया।ज्ञात हो कि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से पहली बार एक प्रयोग किया गया है कोलफील्ड ट्रेड एक्सपो 2024 के आयोजन के जरिए।ट्रेड एक्सपो में दर्जनों स्टाल्स लगाए गए हैं।इन स्टाल्स के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक,फूड,ऑर्गेनिक सहित घरेलू और उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी सह बिक्री की जा रही है। संस्कृतिक कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं।11 से 15 जनवरी तक चलने वाले कोलफील्ड ट्रेड एक्सपो 2024 में इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा रविवार को जब अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे तो रानीगंज चैंबर की ओर से उनका पुरजोर स्वागत किया गया।रानीगंज चैंबर के अध्यक्ष अरुण भरतीया,कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान,महासचिव मनोज केसरी ने संयुक्त रूप से पुष्प स्तवक और उत्तरीय देकर उनको सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।चैंबर के अध्यक्ष अरुण भरतीया ने मंच संचालन के दौरान कहा कि संजय जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।मीडिया पर्सनैलिटी के साथ साथ वे एक अच्छे सोशल एक्टिविस्ट और अभिनेता भी हैं।संजय सिन्हा ने चैंबर को धन्यवाद देते हुए इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि रानीगंज चैंबर,सही मायने में व्यवसायियों के लिए सोचता है।पहले वर्ष में ही कोलफील्ड ट्रेड एक्सपो ने काफी लोकप्रियता और सफलता अर्जित की है,यह बात मायने रखती है।श्री सिन्हा के साथ इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मित्रा,प्रदेश सचिव शंभू अग्रवाल,जिला सचिव शांतनु बिस्वास,आसनसोल सिटी अध्यक्ष हरे राम प्रसाद,रानीगंज ब्लॉक उपाध्यक्ष चंदन कुंडू आदि भी उपस्थित थे।चैंबर की ओर से सभी का स्वागत किया गया।