देश के बाज़ारों में शुरू हो गई व्यापक तैयारियाँ – राम मय होंगे देश के बाज़ार
आसनसोल।कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स( कैट) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली सहित पूरे देश भर के व्यापारियों में बेहद उत्साह और उल्लास है जिसके चलते देश भर के बाज़ारों में अभी से महा उत्सव तथा महा दीपावली मनाने की बड़ी ज़बर्दस्त तैयारियाँ सारे देश में बहुत तेज़ी से चल रही हैं।देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स( कैट) के नेतृत्व में दिल्ली एवं देश के सभी शहरों में स्थानीय व्यापारी संगठनों ने बड़े स्तर पर एक दर्जन से ज़्यादा हज़ारों विभिन्न कार्यक्रम करने की योजना बनाई है जिसकी ख़ासियत यह है कि इन सभी कार्यक्रमों से जहां श्रद्धा भाव की अभिव्यक्ति होगी वहीं दूसरी तरफ़ एक बड़ा कारोबार भी हो रहा है वहीं छोटे तबके के लोगों को बड़ा रोज़गार भी मिल रहा है।
आज नई दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक श्री राम संवाद कार्यक्रम में दिल्ली के 200 से अधिक प्रमुख व्यापारी संगठनों की उपस्थिति में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली सहित देश भर में व्यापारी एसोसिएशनों ने अपने सदस्यों के साथ मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है जिसे कैट ने श्री राम संवाद का नाम दिया है । इन मीटिंगों में सभी कार्यक्रमों की योजना और उनका क्रियान्वयन करने की बिंदु तय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाज़ारों को सजाने संवारने के लिए अनेक वस्तुओं एवं सेवाओं की भारी माँग है।
1. सजावटी सामानों की उच्च मांग:
– 22 जनवरी को राष्ट्रव्यापी बाजारों में रौनक़ लाने के लिए एलईडी प्रदर्शनियों एवं साउंड सिस्टम की अधिक मांग है जिनके ज़रिए अयोध्या का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाया जाएगा
– पारंपरिक भारतीय संगीत बैंड और स्वदेशी वाद्ययंत्र जैसे ढोल, ताशे,नफ़ीरी एवं शहनाई के ज़रिए बाज़ारों को राम की धुन से संगीतमय करने के अनेक बड़े कार्यक्रम करने की योजना है।
– बड़ी संख्या में कुशल कलाकारों जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं श्री राम की झांकियाँ बनाते हैं, की माँग भी बहुत है।
– स्थानीय म्यूजिकल ग्रुप्स, गायक एवं लोक गायक सहित इसी प्रकार के अन्य लोगों को भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बुक किया जा रहा है ताकि उत्सव की भावना को बढ़ावा मिले।
2. विभिन्न प्रकार के आयोजन और रैलियां:
– स्कूटर रैलियों, कार रैलियों, और श्रीराम मैराथन आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।
– बाज़ारों में जगह जगह राम फेरी और राम चौकियां उत्सव की चमक को बढ़ाने में योगदान करेंगी।
– श्रीराम संवाद चर्चा और वार्ता का मंच प्रदान करेंगे।
– बड़े पैमाने पर धार्मिक पुस्तकों की बिक्री हो रही है
– श्री राम मंदिर के आकर्षक मॉडल की बाज़ार में माँग में लगातार वृद्धि हो रही है। व्यापारिक संगठन जहां अपने सदस्यों को मॉडल देने की योजना बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर इन मॉडल को उपहार में देने का चलन बहुत तेज़ी से बड़ रहा है।विशेष बात यह है कि निकट भविष्य में होने वाली शादियों में आने वाले रिश्तेदारों एवं संबंधियों को उपहार में श्री राम मंदिर के मॉडल दिये जा रहे हैं।अनेक मंदिरों, ट्रस्टों एवं अन्य संस्थानों द्वारा भी श्री राम मंदिर भेंट में दिये जाने की योजना है।
3. 22 जनवरी की विशेषताएँ:
– राष्ट्रव्यापी बाजारों को रंग बिरंगी प्रकाश और झंडों से सजाया जाएगा, जिससे एक राम मय वातावरण बनेगा।
– बाज़ारों या उनके समीप मंदिरों को सजाने की भी व्यापक योजना बनाई जा रही है
– व्यापारी अपनी दुकानों और घरों को जहां फूलीं एवं रोशनी से सजायेंगे वहीं मिट्टी के दीपकों की पंक्तियों से प्रकाश भी किया जाएगा जो आध्यात्मिक वातावरण का सृजन करेगा
– बहुत बड़ी संख्या में जहां बाज़ारों में भंडारे लगाये जाएँगे वहीं वंचित वर्ग को दीपावली जैसा उत्सव मनाने के लिए उन्हें कच्ची भोजन सामग्री, दिये एवं अन्य वस्तुएँ दिये जाने का कार्यक्रम भी बड़े स्तर पर बन रहा है
4. आर्थिक प्रोत्साहन:
-इतने बड़े पैमाने पर व्यापक तैयारियाँ और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं उत्सवों से यह उम्मीद है कि इससे देश में बहुत बड़ा कारोबार होगा जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन मिलेगा।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि 22 जनवरी का यह महोत्सव न केवल एक धार्मिक और सांस्कृतिक घटना है, बल्कि हमारे राष्ट्र की एकता और विविधता का एक साक्षात्कार भी है। दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी संगठन इस अवसर को देशभर में लोगों के लिए एक स्मरणशील और समृद्धि भरे अनुभव बनाने का लक्ष्य रख कर दिन रात इस अभियान में पूर्ण समर्पण से जुटे हैं ।
दिल्ली में
अगले दस दिनों में दिल्ली के बाज़ारों में 200 से अधिक श्री राम संवाद कार्यक्रम होंगे वहीं लगभग 1000 से अधिक श्री राम चौकी, श्री राम कीर्तन, श्री सुंदरकांड का पाठ,24 घंटे का अखंड रामायण पाठ, 24 घंटे का अखंड दीपक प्रज्वलन, भजन संध्या सहित बड़े स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
दिल्ली के 200 से अधिक प्रमुख बाज़ार एवं बड़ी संख्या में छोटे बाज़ारों में श्री राम झंडों एवं लड़ियों से सजावट तथा हर मार्केट में बिजली की रोशनी होगी। दिल्ली के विभिन्न बाज़ारों में 300 से अधिक श्री राम फेरी एवं श्री राम पद यात्रा के कार्यक्रम होंगे वहीं दिल्ली के सभी बाज़ारों और व्यापारियों के घरों एवं दुकानों पर लाखों मिट्टी के दीपक जलाए जाएँगे।विभिन्न एसोसिएशन अपने सदस्यों को 5 अथवा 11 दीपक प्रदान कर रही हैं। 500 से अधिक एलईडी और साउंड सिस्टम लगेंगे वहीं 300 से अधिक स्थानों पर ढोल, ताशे, नफीरी बजेंगी तथा लगभग 100 से अधिक श्री राम शोभा यात्रा बाज़ारों में निकाली जायेंगी जिनमें झांकियाँ तो होंगी ही अपितु अनेक शोभा यात्राओं में महिलाएँ पारंपरिक वेश भूषा में अपने सिर पर श्री राम कलश रख यात्रा में भाग लेंगी। दिल्ली के अनेक बाज़ारों में लोक नर्तकों एवं लोक गायकों के कार्यक्रम होंगे जिनके लिए वृंदावन एवं जयपुर से कलाकारों को बुलाया जा रहा है।अनेक बाज़ारों में श्री राम मंदिर के मॉडल रखे जाएँगे।विभिन्न व्यापारी एवं व्यापारियों के नेतृत्व वाले अन्य संगठनों द्वारा 5 हज़ार से अधिक दिल्ली भर में होर्डिंग लगाये जाएँगे।