चिरकुंडा में दो दिवसीय वार्षिक श्याम महोत्सव का भजन संध्या के साथ समापन

चिरकुंडा। चिरकुंडा तालडांगा फाटक के समीप स्थित पुराना एफसीआई गोदाम में तीन बाणधारी भक्त मंडल चिरकुंडा द्वारा आयोजित 15 वां दो दिवसीय वार्षिक श्याम महोत्सव का समापन भजन संध्या के साथ संपन्न हुआ।मेरठ से आए भजन गायक कुमार संजय व कोलकत्ता से आए शिल्पी वर्मा ने अपनी भजन से श्रद्धालुओं को रात भर झुमाते रहे।
सर्वप्रथम कलयुग के अवतार खाटू श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया व ज्योत जलाई गई साथ ही श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाया गया।


मेरठ से आए भजन गायक कुमार संजय ने मांगू ना कुछ केवल तेरा प्यार चाहिए,मुझको सहारा दे दो अभी दूर है किनारा,मेरे झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएगें,मेरा सच्चा साथी बनकर तुने हर पल साथी निभाया,सीता राम सीता राम कहिए और बार-बार कहिए आदि भजन से श्रद्धालुओं को खुब झुमाया।वहीं कोलकत्ता से आई भजन गायिका शिल्पी वर्मा ने राम आयेगें तो अंगना सजाउंगी,शीश के दानी महाबलवानी,सपने में दिखे जी म्हाने श्यामधनी दातार,आयो सांवलियो सरकार दातार लगाए पार आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को
झुमाते रहे।भजन संध्या में लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।भजन संध्या को सफल बनाने में अनिल शर्मा,संजय शर्मा,सचिन अग्रवाल,अजय शर्मा,गप्पु शर्मा,बुद्धराम शर्मा,टिंका गाडिया,श्याम अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,राम अवतार अग्रवाल,भोला सिंह,संदीप अग्रवाल,रामु शर्मा,श्रवण अग्रवाल,किट्टू सरदार,आदर्श गढ़याण,चेतन खरकिया,बंटी अग्रवाल,शरद शर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?