आसनसोल/दुर्गापुर।आज सरस्वती पूजा और कल बंगालियों का विशेष सिजानो पर्व है।मछली का उपयोग इस त्योहार के मुख्य उपकरण के रूप में भी किया जाता है ।इसलिए शनिवार की सुबह से ही आसनसोल और दुर्गापुर स्थित अंडाल,पांडवेश्वर लाउदोहा, रानीगंज, जामुड़िया आदि क्षेत्राे के विभिन्न मछली मंडीयों, खुदरा विक्रेताओं और थोक विक्रेताओं के पास मछली ख़रीदारों की काफी भारी भीड़ नजर आई। खासकर इस सिजानो त्योहार में मछली के उपयोग के कारण मंडी में मछली का आयात बहुत अधिक होता है। विक्रेता इस दिन बड़ी मात्रा में बड़ी मछलियों का आयात कर रहे हैं मछली की अधिक माग होने के कारण आज मछली मंडियो में मछली 200 रुपये से 450 रुपये किलो बिक रही है बाकी दिन यही मछली 150 रूपये से 200रूपये रहता है यही कारण है कि मछलीयों के दाम दोगुनी हों जाते है क्योंकि मछली विक्रेताओं को पता है कि आज हर बंगाली मछली जरुर खरीदेगा।