कोलकाता :पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में जांच कर रहे पर्वतन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बंगाल के मंत्री मलय घटक को दिल्ली तलब किया है। उन्हें आठ फरवरी को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है। आरोप है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित कोयला खनन के क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी मामले में उनकी संलिप्तता रही है। दावा है कि तस्करी से होने वाले लाभ की राशि भी मलय घटक को भेजी जाती थी। इससे पहले ईडी ने मलय को नोटिस भी दिया था। राज्य के कानून मंत्री ने कहा था कि कोरोना स्थिति में दिल्ली जाना संभव नहीं है। ईडी ने मलय को जनवरी में नोटिस जारी किया था। उन्हें दो फरवरी को दिल्ली में पेश होने के लिए कहा गया था।
इसके बाद उन्होंने पत्र लिखकर और अधिक समय मांगा था जिसे ईडी ने स्वीकार किया है और उन्हें आठ फरवरी तक हाजिर होने को कहा गया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक मलय का बयान मामले के अन्य गवाहों से मेल नहीं खाता।
उनसे पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।