रानीगंज/आसनसोल। आज पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल दुर्गापुर सहित शिल्पांचल के विभिन्न जगहों में बड़े धूम धाम से विधा की देवी माँ सरस्वती की आराधना की गई। वही रानीगंज इलाके में भी सभी स्कूल कॉलेज सहित कई जगहों पर छोटे-बड़े पूजा मंडप बना कर माँ सरस्वती की पूजा किया गया।इसी क्रम में आज रानीगंज के कॉलेज पाड़ा 88 नंबर वार्ड जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी देखी गई आज इस पूजा समारोह के दौरान एसीपी तथागत पांडे रानीगंज आईसी सुदीप दास रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव 88 नंबर वार्ड की टीएमसी पार्टी प्रत्याशी नेहा साव अधिवक्ता गोपाल नंदा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे सभी आमंत्रित अतिथियों का जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया एसीपी तथागत पांडे और आईसी सुदीप दास ने फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया आपको बता दें कि कॉलेज पाड़ा जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से यह सरस्वती पूजा का 28वां साल है इस बार आयोजकों ने पारंपरिक बांग्ला संस्कृति को अपना थीम बनाया है साथ ही बच्चों के लिए राज कहानी जैसी थीम बनाई गई है इस मौके पर आमंत्रित अतिथियों ने पूजा आयोजकों को कोरोना को लेकर सभी नियमों का पालन करते हुए सरस्वती पूजा आयोजन को लिए बधाई दी और कहा की कोरोना को अगर हराना है तो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को स्वाभाविक रखते हुए भी कोरोना के सभी नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।