बराकर । तीन बाण धारी भक्त मंडल चिरकुंडा द्वारा आयोजित भव्य निशान यात्रा का बराकर श्याम परिवार द्वारा स्वागत किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को तीन बाण धारी भक्त मंडल चिरकुंडा द्वारा भव्य श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा चिरकुंडा से निकलकर बेगुनिया मोड होते हुए हनुमान चढ़ाई पहुंची । जिसका एल सी मोड़ के निकट एक मैरिज हॉल में बराकर श्याम परिवार द्वारा स्वागत का इंतजाम किया गया । जैसे ही श्याम निशान यात्रा वहां पहुंची उसे सम्मान पूर्वक मैरिज हॉल परिसर के अंदर लाया गया और निशान यात्रा में शामिल सभी भक्तों को अल्पाहार प्रदान किया गया । इस दौरान तीन बाण धारी भक्त मंडल चिरकुंडा के सदस्य ने बताया कि दो दिवसीय श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया है । वही निशान शोभायात्रा में 351 भक्त महिला पुरुष सम्मिलित हुए है । जो यहां कुछ समय रुक कर तथा अल्पाहार लेकर नियामतपुर स्थित श्याम दादी मंदिर की ओर रवाना हो जाएंगे । इस अवसर पर तीन बाण धारी भक्त मंडल चिरकुंडा के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल संजय शर्मा अमित खरकिया बुधराम शर्मा टिंकू गाड़िया विपुल शर्मा पंकज शर्मा आदि अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय है । वही बराकर श्याम परिवार की ओर से सुभाष शर्मा लाली शर्मा कालू चौधरी सौरभ चौधरी शंकर नियोगी राजेश अग्रवाल पप्पू सरैया मनोज शर्मा निरंजन शर्मा बिन्नु नियोगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । इस अवसर पर सुभाष शर्मा ने बताया की जब भी कही से श्याम निशान यात्रा इस क्षेत्र से गुजरती है तो सदस्यो के सहयोग से उनका स्वागत तथा जलपान का समुचित प्रबंध किया जाता है । वही भक्तो की सुरक्षा को लेकर बराकर पुलिस दल बल के साथ तैनात थे ।