चिरकुंडा। कुमारधुबी ओवर ब्रिज पर पतंग के डोर में फसकर एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार , ताड़बगान निवासी दीपक कुमार साव बाइक पर अपनी बच्ची को लेकर फोटो खिंचवाने जा रहा था। जैसे ही वह कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचा एक पतंग की डोर उसके गर्दन में फंस गयी जिससे उसके गर्दन का ऊपरी भाग कट गया। इस घटना में वह बाइक से भी गिर गया बेहोशी के हालात में स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। लोगों ने बताया कि डोर गर्दन में फंसते ही उसके गर्दन का ऊपरी हिस्सा(जबड़ा )कट गया।यदि गर्दन के निचले हिस्से में डोर फसता तो बड़ी घटना हो सकती थी। ज्ञात हो कि पतंग उड़ाने वाली चाइनीज धागा पर बैन है फिर भी बाजारों में यह प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है एवं पतंग उड़ाने वाले इसका इस्तेमाल बेधड़क कर रहे हैं।