रेल स्टेशन के दोनों किनारों पर 4 वार्डो के हजारों लोगों को हटने का नोटिस रेल प्रशासन को देनी होगी पुनर्वासन अन्यथा होगा आंदोलन
दुर्गापुर (संवाददाता): दुर्गापुर स्टेशन के समीप गुरुवार तृणमूल कांग्रेस की ओर से रेल प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, एवं रेलवे जमीन पर बरसों से बसे हजारों लोगों को पहले पुनर्वासन देने की मांग की गई. अन्यथा जोरदार आंदोलन करने का आह्वान किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल पूर्व विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, बोरो चेयरमैन सुनील चटर्जी, एमआईसी (बिजली विभाग ) धर्मेंद्र यादव, रुमा पड़ियाल , सीपुल साहा सहित कई नेता मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान रेलवे जमीन पर बसे हजारों हाकर एवं बस्ती के लोग भारी संख्या में मौजूद थे. विश्वनाथ घड़ियाल ने बताया कि कुछ दिन पहले रेल प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन के दोनों किनारों पर बसे 30, 40,41 एवं 43 नंबर वार्ड के लोगो को हटने का नोटिस दिया है. यह लोग काफी बरसों से बस्ती बना रेलवे के सटे इलाके में अस्थाई तौर पर छोटे छोटे व्यवसाय कर किसी तरह जीवन यापन करते हैं. वही इलाके के अंबेडकर कॉलोनी सहित कई बस्तियों में राज्य सरकार के निगम की ओर से सड़क, बिजली , जल निकासी , के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं बहाल की गई है. रेल गेट संलग्न अस्थाई बने दुकानों का वर्ष 1984 के वर्ष में सोसायटी एक्ट के तहत होल्डिंग टैक्स के तहत व्यवसाई नियमित तौर से सरकार को होल्डिंग टैक्स की भुगतान कर रहे हैं. रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने के खिलाफ तृणमूल की ओर से आंदोलन शुरू किया गया है. रेल प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के पहले सभी लोगों का पुनर्वासन देना होगा . अन्यथा तृणमूल संगठन की ओर से जोरदार आंदोलन किया जाएगा. मृगेंद्र नाथ पाल ने बताया कि तृणमूल सरकार हमेशा गरीब जनता का साथ खड़ी है, गरीब जनता के अधिकार दिलाने के लिए संगठन की ओर से हमेशा आंदोलन किया जाता है, केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी चुनाव के पहले इस तरह का नोटिस के जरिए जनता को डराने का प्रयास कर रही है. जिसका विरोध तृणमूल हमेशा करती रहेगी.