सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर। कार्शियांग से सिलीगुड़ी जाने के क्रम में यात्रियों से भरी उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) बस दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गई। घटना मंगलवार दोपहर रोहिणी के कारगिल दारा इलाके में हुई है।
इस घटना में बस में बैठे सभी यात्री बाल-बाल बच गए है।
सूत्रों के अनुसार, कार्शियांग से उतरते समय कारगिल दारा इलाके में सरकारी बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। तभी बस अनियंत्रित होकर खाई के किनारे जाकर फंस गई जिससे सभी यात्री डर गए। बस से जल्द से जल्द नीचे उतरने के दौरान एक बच्चा सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों को कार्शियांग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।
बस चालक के अनुसार, बस में करीब 40 यात्री सवार थे। कार्शियांग से उतरते समय कारगिल दारा इलाके में बस का ब्रेक लगना बंद हो गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई। हालांकि हादसे के बाद यात्रियों को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया। जल्दबाजी में दो यात्री को मामूली चोट लगी है। इधर, घटना की खबर पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।