हुगली, 08 दिसंबर । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध पूरे बंगाल में हो रहा है। चुंचूड़ा के घड़ी मोड़ पर अमित मोदी भारत छोड़ो का टी शर्ट पहनकर तृणमूल कार्यकर्ता सड़कों पर दिखे। इस दौरान महिला तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पॉकेटमार बताने वाली तख्तियां लटका रखी थीं। इस मौके पर स्थानीय विधायक असित मजूमदार ने कहा कि ये बड़े बड़े पॉकेटमार और चोर है और राज्य की मुख्यमंत्री को चोर बुलाते है, जो चोर पॉकेटमार होता है वह दूसरे को वही बोलता है। फिल्म फेस्टिवल के दिन मुख्यमंत्री ने नृत्य किया, यह संस्कृति कौशल है, बंगाल की संस्कृति है। गिरिराज की बंगाल की संस्कृति के बारे में पता नहीं। उन्होंने जो अभद्र टिप्पणी की है वह अनुचित है, उन्हें ममता से माफी मांगनी होगी। तृणमूल विधायक ने कहा कि साल 2024 में जनता एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान करने का जवाब देगी और दिल्ली के सत्ता से भाजपा को बाहर कर देगी।