कोलकाता ; राजस्थान की लोक संस्कृति के उन्नयन, संरक्षण एवं प्रचार प्रसार को समर्पित संस्था ‘मरुधारा’ द्वारा अपने ३७वें वार्षिकोत्सव पर आगामी १६ एवं १७ को ‘मरुमेला-२०२३’ का आयोजन किया जाएगा। इन्द्रधनुषी राजस्थानी संस्कृति के इस बहुप्रतीक्षित महोत्सव का आयोजन कृष्णा निवास ४०, आयरन साइड रोड, बालीगंज में होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे मुख्य अतिथि उद्योगपति श्री आनंद जी अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि होंगे श्री प्रियब्रत रॉय (डिप्टी कमिश्नर-साउथ डिविज़न)।
संयुक्त सचिव संजू कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष सम्मान समारोह में कोक स्टूडियो ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायिका श्रीमती भँवरी बाई को ‘भुवालका जनकल्याण ट्रस्ट पुरस्कार’ तथा नवोदित कलाकार श्री रोशन खाँ माँगणियार को ‘जानकी देवी सोमानी चैरिटी ट्रस्ट पुरस्कार’ प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के साथ ४१,०००/- रुपये की नगद राशि भी दी जाएगी। केटलबेल खिलाड़ी एवं उद्योगपति श्रीमती विनीता भूतोड़िया को मरुधारा सम्मान ‘कस्तूरी मृगनाभ में’ प्रदान किया जायेगा।
पुरस्कृत कलाकारों द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुतियाँ, मरुधारा की रिझावणी झिणकार, राजस्थानी पहरावै री झाँकी-फ़ैशन शो के साथ प्रश्नोत्तरी, महाघूमर प्रस्तुति एवं विभिन्न प्रतियोगिताएँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगी। मरुमेले के रूप में प्रस्तुत छोटे से राजस्थान मे सुस्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजन के साथ कलात्मक राजस्थानी वस्तुओं एवं गहनों की प्रदर्शनी सह बिक्री तथा मनोरंजक खेल भी होंगे।