आसनसोल:प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पत्रकारों को जमीन के साथ आर्थिक मदद देने की भी मांग की है।ज्ञात हो कि प्रेस क्लब के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर कहा है कि सरकारी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जमीन देने की घोषणा की गई है,लेकिन जमीन के साथ आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए,ताकि पत्रकार उस जमीन पर रहने लायक मकान खड़ा कर सकें,क्योंकि श्रमजीवी पत्रकारों की हालत इतनी अच्छी नहीं है कि वे अपने पैसों से मकान बनवा सकें।पत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ये मांग की गई है कि आसनसोल और दुर्गापुर दोनों जगहों पर अलग अलग जमीनें आबंटित की जाएं।हर पत्रकार को कम से कम 1440 स्क्वायर फुट जमीन मिले।कॉमन एरिया भी हो।आसपास का वातावरण अच्छा हो।श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी,एक पंजीकृत संस्था है और 2014 से सक्रिय है।इस संस्था के माध्यम से पत्रकारों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप से लेकर कई तरह के समाजमूलक कार्य किए जाते हैं,लेकिन कोई कार्यालय न होने के कारण काफी समस्या हो रही है।लगभग 32 मीडिया कर्मी इसके सदस्य हैं।अतः कार्यालय अथवा प्लॉट की मांग की गई।श्री सिन्हा ने पश्चिम बर्दवान के डीएम पोन्नाबालाम एस के जरिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।प्रदेश के कानून मंत्री मलय घटक,डीएम, एडीएम (जनरल),एसडीएम, डीआईसीओ को भी सूचना दी गई है।श्री सिन्हा ने कहा कि मीडिया को उचित हक मिलना चाहिए।गौरतलब है कि गुरुवार को डीएम पोन्नाबालम एस के साथ विभिन्न प्रेस क्लब के सचिवों की एक मीटिंग डीएम भवन में हुई थी,जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई,मगर बहुत सारी चीज़ें स्पष्ट नहीं होने के कारण कुछ भी साफ नहीं हो पाया,इसलिए मांग की गई है कि हाउसिंग स्कीम के लिए एक कमिटी भी बने,ताकि सब कुछ साफ हो सके।