रानीगंज/ एसकेएस पब्लिक स्कूल मंगलपुर का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को स्कूल के मैदान में संपन्न हुआ। अतिथियों में नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के प्रिंसिपल राजीव साव, साउथ प्वाइंट स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना साव, ज्ञान भारती स्कूल के प्रिंसिपल अमित साव , रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर सुदीप्तो दास गुप्ता, पंजाबी मोड पुलिस फाडी के प्रभारी मानव घोष, ट्रैफिक ओसी चिततोश मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे। विभिन्न तरह के खेलों के इवेंट का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ो विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया अतिथियों ने प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सिन्हा ने किया।