पुरुलिया : क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। पुरुलिया जिला परिषद द्वारा वित्त पोषित सड़क निर्माण कार्य की शुभ शुरुआत शनिवार दोपहर को हुई। पुरुलिया जिला परिषद के तृणमूल सदस्य प्रभास चंद्र महतो ने पुरुलिया ब्लॉक नंबर दो के बेलमा क्षेत्र के मामुर जोड़ बूथ में सड़क निर्माण कार्य की अच्छी शुरुआत की।इस दिन उन्होंने फीता काटकर और नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की। प्रभास चंद्र महतो ने कहा कि जिला परिषद के पैसे से करीब 45 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने इस दिन काम की शुभ शुरुआत की और ठेकेदार से कहा कि सड़क का काम अच्छे से होना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार के विकास को जारी रखने के लिए क्षेत्र के लोगों से सहयोग का भी अनुरोध किया।