दुर्गापुर मे किराए के मकान से लहूलुहान एक युवक का शव बरामद,इलाके सनसनी, पुलिस जांच मे जुटी

 

दुर्गापुर। दुर्गापुर मे किराऐ के मकान से एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना दुर्गापुर के फरीदपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत बाउरी पाड़ा की है। गुरुवार को दुर्गापुर के फरीदपुर फाड़ी अंतर्गत बाउरी पाड़ा में एक किराऐ के मकान से बिहार निवासी छोटन दुबे (25) नामक युवक का शव बरामद किया गया. युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में घर के फर्श पर पड़ा हुआ था. सूत्रों के मुताबिक युवक कई दिनों से फरीदपुर के बाउड़ी पाड़ा में गौतम साह के घर पर किराऐ मे रह रहा था. वह चिकित्सा कारणों से बिहार से दुर्गापुर आया था। सूत्रों के मुताबिक,उसका रिश्तेदार का इलाज दुर्गापुर के गांधी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था.मंगलवार रात युवक अस्पताल से घर लौटा। बुधवार से ही उसके कमरे का दरवाजा बंद था.गुरुवार सुबह इलाके के लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बंद घर का दरवाजा तोड़कर इस शख्स का शव बरामद किया। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह हत्या की घटना है। पुलिस ने मौत के सही कारणों का जांच शुरू कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि मकान मालिक कानूनी कागजात देखने के बाद ही मकान किराये पर दें। आज सुबह जब बदबू फैल गई तो पुलिस को ख़बर दी गई। शक का कारण यह है कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। वही हेल्थवर्ल के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। वहीं कौन मरीज था उसका क्या ऑपरेशन होने वाला था इन सब बातों की भी जांच की जा रही है। इस मकान के मालिक गौतम साहा ने बताया कि परसों एक व्यक्ति आया और उसने बताया कि उसका एक मरीज हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल भर्ती है। उससे उसके आधार कार्ड का जेरॉक्स लेकर उसे एक कमरा दिया गया था। मंगलवार शाम को वह यह बोलकर निकला कि उसके मरीज का ऑपरेशन होने वाला है। जब रात के करीब 10 बज गए और वह नहीं आया तो उन्होंने किराएदार को फोन किया तो उसने बताया कि उसके मरीज का ऑपरेशन चल रहा है उसे देर होगा। इसके बाद वह सो गए। फिर वह किराएदार कब आया उसके साथ कोई और था या नहीं उन्हे नही पता। आज जब कमरे से बदबू आ रही थी तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। उन्होंने बताया कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था।
वही इस घटना को लेकर एसीपी (कांकसा) सुमन कुमार जसवाल ने कहा कि घटना की जांच शुरू हो गई है। चार सदस्यीय फोरेंसिक टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कमरे से विभिन्न नमूने एकत्र किये. जांच में सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?