सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा की अधिवक्ताओं के साथ बैठक
वकील समुदाय ने डॉ गोपाल शर्मा का किया समर्थन
जयपुर, 18 नवम्बर। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ गोपाल शर्मा ने कहा कि जयपुर में कानून का राज तभी आ सकता है जब तुष्टिकरण को खत्म किया जाए। अधिवक्ताओं के साथ सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा आज बैठक हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र सिंह तंवर, सुरेंद्र सिंह नरूका सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता समुदाय के सदस्य मौजूद रहे। सरदार पटेल मार्ग पर मौजूद प्रधान चुनाव कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ।इस मौक़े पर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने डॉ गोपाल शर्मा को सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने गोपाल शर्मा को समर्थन देने की घोषणा की। डॉ गोपाल शर्मा ने कहा सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में अहंकार और तुष्टिकरण हावी है जिसे खत्म करना जरूरी है। जयपुर में कानून का राज तभी संभव है जब दृष्टि कारण को समाप्त किया जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी से संबंधित झंडा अपने घर पर लगा सकता है,
उसमें किसी भी प्रकार की चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता है। इस संबंध में कानून का अध्ययन करने के बाद ही वकील समुदाय का यह निर्णय है कि अधिक से अधिक लोग भाजपा का झंडा अपने घर पर लगाएं।