जयपुर। राजस्थान में चुनाव प्रचार प्रसार में हाईटैक तकनीक को बोलबाला नजर आ रहा है। पहले ही डिजिटल और सोशल मीडिया, एआई जैसी तकनीक के जरिए प्रचार प्रसार परवार पर था वहीं अब इस बीच हाईटैक स्मार्ट वाॅकिंग बैगपैक वीडियो वाॅल का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे ही हाईटेक प्रचार प्रसार के जरिए कैम्पेन में राजस्थान के सिविल लाइन्स से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा की टीम भी किसी से कम नजर नहीं आ रही है। गोपाल शर्मा समर्थन क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में इस तरह की हाईटेक स्मार्ट वाॅकिंग बैगपैक वीडियो वाॅल के जरिए प्रचार प्रसार में जुटे हैं। यह हाईटेक स्मार्ट वाॅकिंग बैगपैक वीडियो वाॅल लोगों और वोटर्स के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इसमें बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा, पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा के प्रचार प्रसार से जुड़े वीडियो चलाए जा रहे हैं। गोपाल शर्मा समर्थकों का दावा है कि राजस्थान में वो एकमात्र इस तरह से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जिसका मकसद गोपाल शर्मा के बयानों, उनके प्रचार प्रसार से जुड़े कैम्पेन कंटेंट को प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाना है। यहीं कारण है कि जहां भी हाईटेक स्मार्ट वाॅकिंग बैगपैक वीडियो वाॅल के जरिए उनके समर्थक पंहुच रहे हैं वहां वोटर्स और लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन रही हैं।