आसनसोल।आसनसोल नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र 31 नंबर वार्ड के सीपीआईएम की महिला शिक्षक उम्मीदवार तनुश्री राय ने आज अपने इलाके रेल पारा, रेलवे कॉलोनी, बेल दंगल सहित पुरे इलाका में घूम घूम कर अपने लिए प्रचार किया इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी जीत होने पर सबसे पहला काम होगा आसनसोल के गरुई नदी की साफ सफाई कराना जिसके कारण वर्षा के दिनों में आसनसोल रेल पार और उसके अासपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हलात हो जाती है यह मेरी पहली प्राथमिकता होंगी और मेरे इलाका में जो कचरा का डंपिंग ग्राउंड है जिसके कारण बदबू से इलाका के लोगो को काफ़ी परेशानी रहती हैं उनकी इस समस्या का समाधान करना, इन दो कामों को जितना जल्दी हो सकेगा वो पूरा करेगी।