सीतारामपुर। सोमवार सुबह आदिकर्ण फाउंडेशन ने सीतारामपुर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अमृत कलश `मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के जरिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों की याद में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अभियान में डाक सेवा के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराया। उक्त अभियान का समापन 31 अक्टूबर को दिल्ली के कर्तब्य पथ के पास एक समारोह के माध्यम से किया जायेगा। देश के कोने-कोने से लोग अपने गांव, कस्बों, शहरों और जिलों की मिट्टी और चावल के अमृत कलश लेकर दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम में 20,000 से ज्यादा लोग अमृत कलश लेकर आ रहे हैं. देश के कोने-कोने की मिट्टी को संग्रहीत करने वाली इस अनोखी पहल में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा ले रहे हैं। कलशों की मिट्टी को एक विशाल और भव्य कलश में स्थापित किया जाएगा। इसका मकसद, देश के वीरों को श्रद्धांजलि देनी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित अमृत कलश यात्रा के समापन का प्रतीक होगा। विजय चौक और कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में 766 जिलों के 7,000 खंडों से अमृत कलश यात्री उपस्थित रहने की सम्भवना है। सीतारामपुर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश अभियान में आदिकर्ण फाउंडेशन की ओर से विशेष रूप से पूर्व एनडी राष्ट्रीय उच्च विद्यालय सीतारामपुर के प्रधानाध्यापक बिजय बहादुर सिंह,मार्गदर्शक विवेकानंद भट्टाचार्य,संतोष कुमार वर्मा, काजल दास, कवि सिंह थे।