आसनसोल। स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए भारत सरकार के अंतर्गत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डी.ए.आर.पी.जी) से प्राप्त निर्देशों के अनुसार विशेष अभियान 3.0 को पूरे ईसीएल में लागू किया गया है। इस अभियान का प्रारंभिक चरण 15 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक था जिसमे विभिन्न कार्यों की पहचान की गयी थी। इसके बाद 2 अक्टूबर से कार्यान्वयन चरण शुरू हुआ है जो 31 अक्टूबर तक चलेगा।
ईसीएल इस अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ अपनी तत्परता दिखाते हुए इस चरण को सफल बनाने की ओर अग्रसर है। ईसीएल के सभी क्षेत्रों व प्रतिष्ठानों के अंतर्गत 92 स्थलों को चिन्हित कर 8.27 लाख वर्ग फुट जमीन की सफाई करने का लक्ष्य है जिसमें से अब तक लगभग 2.0 लाख वर्ग फुट की सफाई पूरी की जा चुकी है।
उक्त अभियान के तहत स्क्रैप निपटारण के लिए कुल 180 मीट्रिक टन स्क्रैप को चिन्हित किया गया था, जिसमे से अब तक लगभग 80 मीट्रिक टन का निपटारण किया जा चुका है। कार्यालय परिसर में कुल 700 इलेक्ट्रॉनिक फाइल और 155 फिजिकल फाइल के निबटारा करने का लक्ष्य है जिसका निबटारा निर्धारित समय तक कर लेने की संभावना है।
इस अभियान को सफल बनाने हेतु ईसीएल में नियुक्त नोडल अधिकारी अपने अपने कार्यों में नियमित रूप से लगे हुए है और निर्धारित लक्ष्यों को समय से पहले पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध है।