आसनसोल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विदेश दौरे पर जाने से पहले राज्य में प्रशासनिक स्तर पर व्यापक फेरबदल किया गया है। 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें 13 जिलों के डीएम भी हैं।
पश्चिम बर्दवान जिले के जिला शासक आईएएस एस अरुण प्रसाद का तबादला मगंलवार को किया गया। आईएएस एस अरुण प्रसाद को नदिया जिले का जिला शासक बनाया गया है। पश्चिम बर्दवान जिले का नया जिला शासक आईएएस एस पोन्नाबलम को नियुक्त किया गया है। फिलहाल यह दार्जिलिंग जिले के डीएम थे।