
आसनसोल(आकाश शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी के आसनसोल सांगठनिक जिला कार्यालय में शनिवार को एक विशेष सांगठनिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रभारी सुनील बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संगठन के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी राजनीतिक एवं जनसंपर्क अभियानों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर प्रदेश सांगठनिक महामंत्री सतीश, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, कुल्टी विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार, जिला पदाधिकारी और सभी मंडलों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, जनसंपर्क अभियानों को और प्रभावी बनाने तथा आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार करने पर विशेष बल दिया गया।
