रानीगंज/ दीपिका खेमका एवं परिणीता अग्रवाल दो समाजसेविका द्वारा रानीगंज के बल्भपुर कुष्ठ बस्ती में वस्त्र वितरण किया गया बस्ती के बच्चों को खिलौने दिए गए। दीपिका एवं परिणीता ने कहां की बस्ती क्षेत्र के लोगों के चेहरों में खुशियां देखकर हम लोगों को बहुत खुशी मिली छोटे-छोटे बच्चे खिलौने लेकर काफी उत्साहित एवं खुश हुए उन्होंने कहा कि हम लोग दुर्गापुर से आई हैं एवं कुष्ठ बस्ती एवं आसपास की और भी बस्तियों में जाकर गरीब असहाय लोगों के साथ कुछ पल खुशियां मनाना हमें काफी अच्छा लगा कहां की इन्हें उपेक्षित ना समझे यह असहाय लोग भी हमारे समाज के अंग है। विभिन्न पूजा त्यौहारों के अवसर पर इन लोगों के साथ कुछ वक्त बिताये मन में काफी सुकून मिलेगा आनंद मिलेगा दूसरों को खुशियों देना बहुत बड़ी समाज सेवा है सभी लोगों को ऐसे कार्यों से अवश्य जुड़ना चाहिए।
