आसनसोल:शहर के भांगा पांचिल में ग्रोनेस्ट के नाम से एक ई – वेस्ट कलेक्शन सेंटर की सोमवार को लॉन्चिंग हुई।इस कलेक्शन सेंटर के माध्यम से आप अपने घरों या कार्यालयों में पड़े ई कचरे को यहां जमा करा सकते हैं।कंप्यूटर,माउस,मोबाइल फोन्स,लैपटॉप,बैटरीज,फ्रीज सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान आपके घर में फालतू रखा हुआ है,तो उन्हे यहां जमा करवा सकते हैं।सोमवार को लॉन्चिंग के मौके पर यह जानकारी दीपिका जालान ने दी।एक नंबर भी जारी किया गया है,जिसपर आप कभी भी कॉल कर सकते हैं:(18002127880)।
