कोलकाता : गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा में मशहूर अंतर्वस्त्र निर्माता रूपा एंड कंपनी के चेयरमैन प्रहलाद राय अग्रवाल का नाम आने से महानगर के व्यवसायी वर्ग एवं राजस्थानी समाज में खुशी की लहर है। उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा बधाईयां देने वालों का तांता लग गया है।
मूलतः राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के निवासी अग्रवाल करीब पांच दशक से महानगर के वस्त्र व्यवसाय में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। विभिन्न सामाजिक एवं वाणिज्यिक संस्थानो यथा कल्याण भारती, शंकर नेत्रालय, आरोग्य भवन (जसीडीह), हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आदि में सक्रियता से जुड़े अग्रवाल फिलहाल राष्ट्रपति द्वारा कोलंबिया गणराज्य के मानद कौंसुल के रूप में अपनी सेवायें दे रहे हैं।
पूर्व में वह भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन तथा सीकर नागरिक परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं।
महानगर के विभिन्न प्रवासी नागरिक परिषदों की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान परिषद ने अग्रवाल को पद्मश्री देने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है। अध्यक्ष शार्दुल सिंह जैन, महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने इसे पूरे राजस्थानी समाज का सम्मान बताया जिसमे परशुराम मुंदड़ा, मोहन लाल पारीक, महावीर प्रसाद बजाज, भागीरथ चांडक, भँवर लाल राठी, भागीरथ सारस्वत, बंशीधर शर्मा, सम्पत मान्धना, अनुराग नोपानी, महेंद्र पाटनी, अशोक चूडीवाल आदि प्रमुख हैं।