रानीगंज (संवाददाता): रानीगंज थाना अंतर्गत एनएसबी रोड के सराओगी अपार्टमेंट काठगोला के समीप एक व्यापारी के कार से ₹2 लाख रुपए नगद चोरी करने के आरोप में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कैमरा के आधार पर कॉलेज पाड़ा से सुभाष नामक एक युवक को हिरासत में लिया एवं कड़ी पूछताछ के पश्चात आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया एवं पुलिस ने आरोपी से ₹1 लाख 50 हजार रुपया बरामद किये। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडेश्वर के लावदोवा थाना अंतर्गत गोर बाजार का गल्ला व्यवसाई वरुण घोश गल्ला की खरीदारी करने के लिए रानीगंज के थोक व्यवसाई मुकेश काजोडिया की दुकान से रिफाइंड तेल एवं विभिन्न तरह की दालें की खरीदारी करने के पश्चात पेमेंट देने के लिए अपनी कार से बैग लाने गए तो कार का दरवाजा खुला हुआ था एवं रुपया भरा बैग कार से गायब था । वरुण घोष ने बताया कि राम बागान क्षेत्र के चनाचूर व्यवसाई को 50000 पर नगद देने के पश्चात गल्ला मसाला की खरीदारी करने के लिए रानीगंज पहुंचे थे। सप्ताह में 3 दिन रानीगंज में वे खरीदारी करने आते हैं।। उन्होंने पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं कहा कि कितनी जल्दी ही पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत करके घटना के अंजाम देने वाले को हिरासत में लिया एवं रुपया भी बरामद कर लिया। घटना से व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त है।