असम के राज्यपाल श्री कटारिया होंगे मुख्य अतिथि
कोलकाता। राजस्थान परिषद द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आगामी रविवार, 13 अगस्त को भव्य रूप मे मनाया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे असम के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाब चंद जी कटारिया।
आयोजन की जानकारी देते हुए परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने बताया कि आगामी 13 अगस्त को प्रात: 11 बजे से स्थानीय ओसवाल भवन सभागार में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री बनवारी लाल सोती। सम्माननीय अतिथि होंगी असम प्रांत की प्रथम महिला श्रीमती अनिता कटारिया तथा विशिष्ट अतिथि होंगे अखिल भारतवर्षिय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया। परिषद अपने स्थापना काल से ही राजस्थानी कला, संस्कृति एवं साहित्य के उत्थान तथा प्रचार-प्रसार हेतु प्रयत्नरत है। इसके निमित्त समय-समय पर विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी क्रम में प्रतिवर्ष परिषद द्वारा प्रकाशित होने वाली संग्रहणीय स्मारिकाओं की श्रृंखला का 40वां पुष्प ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर केन्द्रित है। जिसका लोकार्पण महामहिम के कर कमलों द्वारा होगा।
कार्यक्रम के सह-संयोजक एवं स्मारिका के युवा संपादक भागीरथ सारस्वत ने बताया कि इस वर्ष के आयोजन के लिए प्रवासी नागरिक परिषदों के कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं। आयोजन में कोलकाता स्थित 60 से भी अधिक राजस्थानी संस्थाओं का समावेश होगा।